कश्मीर: सेना को बड़ी सफलता, मोस्ट वॉन्टेड ‘ओसामा’ हुआ ढेर

पुलवामा में एनकाउंटर: टॉप लश्कर कमांडर वसीम शाह समेत 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए की सेना की कार्रवाई में शनिवार की सुबह 2 बड़े आतंकी मारे गए। कश्मीर के पुलवामा के लिटर गांव में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर वसीम शाह और हाफिज निसार को जवानों ने ढेर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वसीम शाह लश्कर का टॉप कमांडर था जो मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल था। बता दें कि इस साल अभी तक 171 आतंकी मारे जा चुके हैं।

सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। लश्कर कमांडर वसीम शाह को आर्मी और पुलिस की भाषा में A या A++ श्रेणी का आतंकी बताया जा रहा है। उसे ओसामा और वसीम लेफ्टी के नाम से भी जाना जाता था। आतंकियों के पास से एक AK-47 राइफल, एक AK-56 और 6 AK मैगजीन बरामद की गई हैं।

आतंकी वसीम शाह लश्कर का टॉप कमांडर है और सुरक्षाबलों को लंबे समय से इसकी तलाश थी। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि सेना कश्मीर से चुन-चुनकर आतंकियों का सफाया कर रही है और रोज 4-5 आतंकी मारे जा रहे हैं।

बता दें कि इसी हफ्ते सेना ने शोपियां में एनकाउंटर किया था जिसमें सेना ने हिजबुल के एक कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में मारे गए कमांडर की पहचान जाहिद मीर के रूप में हुई है। सेना और जम्मू-कश्मीर की पुलिस लगातार आतंक से घाटी को मुक्त करने के लिए ऑपरेशन चला रही है।

Leave a Reply