कोनोर होंगी एमसीसी की पहली महिला अध्यक्ष   

इंग्लैंड के मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में पहली बार इस संस्था की अध्यक्ष एक महिला क्रिकेटर क्लेयर कोनोर बनने जा रही हैं। कोनोर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान हैं और वह वर्तमान अध्यक्ष कुमार संगकारा का स्थान लेंगी। श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा का कार्यकाल अगले साल समाप्त होने जा रहा है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक कोनोर का नामांकन बुधवार को एमसीसी की वार्षिक आम बैठक में स्वयं संगकारा ने किया हालांकि अभी इसे क्लब के सदस्यों से मंजूरी मिलना बाकी है।  43 साल की कोनोर अगले साल एक अक्टूबर को अपना पद संभालेंगी, कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधियों पर पड़े प्रभाव को देखते हुए संगकारा का कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया था।
कोनोर को 2009 में एमसीसी की आजीवन सदस्य बनाया गया था। उन्होंने कहा, ‘मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष के लिए नामांकित होने से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब उसने मेरे हाथों में यह बहुत बड़ा सम्मान सौंपा है।’कोनोर ने 1995 में 19 साल की उम्र में इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण किया और 2000 में उन्हें कप्तान बनाया गया था। ऑलराउंडर कोनोर की अगुवाई में ही इंग्लैंड महिला टीम ने 2005 में 42 साल बाद एशेज सीरीज जीती थी। वह साल 2007 में ईसीबी की महिला क्रिकेट की प्रमुख बनीं थीं। 
सीए ने महिला क्रिकेट की प्रमुख साराह को हटाया 
वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट में फंसे क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अब अपनी महिला क्रिकेट की प्रमुख साराह स्टाइल्स को हटा दिया है। सीए ने खर्चे में कटौती के लिए यह कदम उठाया है। सीए ने इससे पहले आर्थिक बदहाली के कारण 40 कर्मचारियों को हटा दिया था। स्टाइल्स ने देश में महिला क्रिकेट की प्रगति में अहम भूमिका निभाई थी। उनके रहते ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने विश्व कप जीता था। इसके बाद भी सीए को उन्हें हटाना पड़ रहा है। सीए ने अपने बयान में कहा, ‘‘ सीए खेल से महिलाओं को जोड़ने में शीर्ष पर रहा है और साराह इस रणनीति में सबसे आगे थी।’’उन्होंने कहा, ‘‘सारा के जाने का हमें दुख है, महिला क्रिकेट को बढ़ाने में उन्होंने शानदार काम किया, जिसका मतलब है कि हम भविष्य में भी सफलता हासिल करने की स्थिति में हैं।’’सीए के अनुसार उसके कार्यबल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 45 फीसदी है जबकि उसके 11 कार्यकारियों में से पांच और बोर्ड के नौ सदस्यों में से तीन महिलाए हैं। 
 

Leave a Reply