कोविड-19: चुनाव आयोग ने टाला कई राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव

नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने दादर, नागर हवेली, खंडवा और मंडी समेत 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टाल दिया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा है कि महामारी को देखते हुए दादर और नागर हवेली, मध्य प्रदेश के खंडवा और हिमाचल प्रदेश के मंडी में होने और विभिन्न राज्यों में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और 8 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को टाल दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना केस में बढ़ोतरी के बाद भी चुनाव आयोग ने वोटिंग कराई थी। कोरोना के बढ़ते केस में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की किरकिरी भी हुई थी। हालांकि, आखिरी में चुनाव आयोग ने कुछ पाबंदी भी लगाई थी।

Leave a Reply