चीन को सता रहा है ‘सोवियत संघ’ जैसे पतन का डर, बैठक में होगा चिंतन-मनन

बीजिंग: पांच साल में एक बार होने वाली कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी कर रही चीन की सत्तारूढ़ कॉम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) सोवियत संघ के पतन पर चिंतन मनन कर रही है ताकि उसकी जैसी नियति से बच सके। १८ अक्तूबर से कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी, सेना का नेतृत्व कर रहे देश के सर्वोच्च नेता शी जिनपिंग के लिए राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल की पुष्टि होने की उम्मीद है।

९६ साल पुरानी पार्टी की १९वीं कांग्रेस में सीपीसी के कामकाज में आमूलचूल सुधार के साथ एक नया संविधान तैयार किए जाने की भी उम्मीद है। ऐसा राष्ट्रपति शी द्वारा शुरू किए गए पांच साल के व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बाद हो रहा है जिसमें हजारों अधिकारियों को हटा दिया गया। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार बोल्शेविक के नेतृत्व में हुई अक्तूबर क्रांति की १००वीं वर्षगांठ ने सीपीसी को १९९१ में हुए सोवियत संघ के पतन पर चिंतन मनन करने को प्रेरित किया है और उसके इसके कारणों का अध्ययन करने के लिए अपने पदाधिकारियों को रूस के दौरे पर भेजने में तेजी आयी है।

१९१७ में हुई अक्तूबर क्रांति ने दुनिया भर में काम्युनिस्ट आंदोलनों एवं लोगों को प्रेरित किया था जिनमें चीन के नेता माओत्से तुंग शामिल थे। माओत्से तुंग ने सीपीसी की स्थापना की थी जो एक रक्तरंजित क्रांति के बाद १९४९ में सत्ता में आयी थी। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने अगले महीने होने वाली पार्टी कांग्रेस के लिये २,२८७ प्रतिनिधियों का चुनाव किया है। इस बात की काफी उम्मीद है कि इस कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दूसरे पंचवर्षीय कार्यकाल के लिये मंजूरी दे दी जायेगी।

शी इस दौरान नए अधिकारियों का भी चयन करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार (२९ सितंबर) को कहा गया कि यहां १८ अक्टूबर से होने वाली चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की १९वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया है।

इस बैठक के साथ खासा महत्व जुड़ा हुआ है क्योंकि अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान शी सबसे शक्तिशाली नेता बनकर उभरे जो न सिर्फ पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, बल्कि राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और सर्वोच्च सैन्य कमांडर भी हैं। चीन के सत्ता केंद्रों पर अपनी मजबूत पकड़ की वजह से शी का इस पद पर दोबारा चुना जाना लगभग तय है।

Leave a Reply