चीन में कोरोना के मामले ना आने पर हरभजन हैरान 

नई दिल्ली । भारत में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी और चीन में कोई मामला सामने नहीं आने पर अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाये हैं। हरभजन ने सवाल किया और पूछा कि चीन के पास ऐसा क्या है जो वह साझा नहीं करना चाहता। हरभजन ने ट्वीटर पर एक न्यूज शेयर की जिसमें लिखा है कि चीन में तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद पहले स्थानीय कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट सामने आई है। इसे रीट्वीट करते हुए  हरभजन ने सवाल किया कि उनके पास (चीन) के पास इस कोविड 19 को नियंत्रित करने के लिए क्या है जो वे पूरी दुनिया के साथ साझा नहीं करना चाहते? 
इससे पहले भी हरभजन ने एक ट्वीट करते हुए चीन को इस खतरनाक वायरस को पूरे विश्व में फैलाने के लिए फटकारते हुए कहा था कि अमरीका और अन्य बड़े देश मिलकर चीन से सवाल नहीं कर रहे हैं कि पूरे विश्व में ये वायरस क्यों फैला दिया।  हरभजन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (केकेआर) की ओर से खेल रहे थे जो बायो बबल में संक्रमण फैलने के बाद निलंबित कर दी गयी थी। 
 

Leave a Reply