दृढ़ संकल्प और कठिन समय में कड़ा क्रिकेट खेलने से मिली सफलता  : शास्त्री 

मुम्बई । टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि कठिन समय में दृढ़ संकल्प के साथ कड़ा क्रिकेट खेलने के कारण ही भारतीय टीम को सफलता मिली है। भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में पहुंचने के साथ ही सालाना टेस्ट अपडेट में नंबर एक पर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाना है। आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट टीमों की रैंकिंग के बाद टीम शास्त्री ने एक ट्वीट कर टीम की प्रशंसा की है। 
इसमें शास्त्री ने लिखा, 'इस भारतीय टीम ने नंबर-1 टीम बनने के लिए दृढ़ संकल्प दिखाया है। यह कुछ ऐसा है, जो खिलाड़ियों ने ईमानदारी से हासिल किया है। आईसीसी के अनुसार कई नियम बीच में ही बदले गये पर टीम ने हर बाधा को दूर कर लिया। टीम ने कठिन समय में बेहतर क्रिकेट खेला। इस साहसी टीम पर मुझे गर्व है।' टीम इंडिया ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज 3-1 से जीतने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनायी है। वहीं 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट गए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज भी इस सीरीज में नहीं खेल सके थे। टीम इंडिया ने मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा क्रिकेटरों के बल पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट क्रिकेट में हराया था। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंकों के आधार पर टीम इंडिया काफी समय नंबर-1 रही। 
 

Leave a Reply