चुनाव से पहले गुजरात में 26/11 जैसे हमले का खतरा!

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव पर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। खुफिया एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि गुजरात में चुनावी रैलियों पर आतंकी हमला किया जा सकता है। एजेंसियों की मानें तो ये हमला पाकिस्तान 26/11 स्टाइल में करवा सकता है।

समुद्र के रास्ते आतंकियों को भेज सकती है ISI

वहीं, सूत्रों का कहना है कि चुनावी राज्य गुजरात को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई समुद्र के रास्ते आतंकियों को भेज सकती है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार कैंपेनर होंगे।सूत्रों ने बताया कि इसी सप्ताह पोरबंदर से चार नौकाएं पाकिस्तानी सीमा के पास गहरे समुद्र में मछली मारने के लिए गई थीं, जिन्हें पाकिस्तानी मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी  ने पकड़ लिया और इनके विशिष्ट पहचान उपकरण और पहचान पत्र छीन लिए हैं।

आतंकियों ने किया था एमवी कुबेर को हाइजैक
उन्होंने कहा कि विशिष्ट पहचान उपकरण को किसी अन्य नौका पर लगाया जा सकता है, जिससे उन्हें भारतीय पहचान मिल जाएगी। इसकी मदद से आतंकी भारतीय समुद्री सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने इससे पहले भी इंटरनेशनल बॉर्डर पर मछुआरों की नौकाएं जब्त की हैं, लेकिन शायद ही कभी गहरे समुद्र में यूआईडी और पहचान पत्र छीना हो। नवंबर 2008 में मुंबई पर हमला करने के लिए आतंकियों ने मछली मारने वाले जलयान एमवी कुबेर को हाइजैक कर लिया था। इसके बाद से ही प्रशासन ने मछुआरों को यूआईडी और बायोमैट्रिक कार्ड जारी करना शुरू किया था। ऐसे में अब गुजरात की ओर के सभी समुद्री रास्तों पर एजेंसियों की कड़ी नजर लग गई है।

Leave a Reply