छापे में बजरी से भरे 12 ट्रॉला व 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली ज़ब्त, 10 खाली वाहन भी सीज़

राजस्थान के टोंक जिले की बनास नदी से किए जा रहे बड़े पैमाने पर बजरी के दोहन व परिवहन पर बड़ी छापा कार्रवाई अमल में लाई गई. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने रात 11बजे से प्रातः 5 बजे के बीच पीपलू व डिग्गी थाना क्षेत्रों में आरएससी व पुलिस बल के साथ मिलकर की. मिली जानकारी के अनुसार इस छापा कार्रवाई के दौरान पीपलू थाना क्षेत्र के नानेर, जवाली व ठाठा गांव के पास से बजरी से भरे 12ट्रॉला, 8 ट्रैक्टर व रेकी के काम में ली जा रही कुछ मोटरसाइकिल सीज़ कीं.

एसपी चूनाराम जाट ने इसके बाद डिग्गी थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 3 ट्रॉला को सीज़ किया. विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश में बजरी के दोहन, परिवहन व संग्रहण पर लगाई गई संपूर्ण रोक के बाद भी इसका अवैध धंधा जारी है. एसपी ने मोबाइल पर जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा बजरी से भरे 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली व 10 खाली ट्रॉला भी सीज़ किए हैं.

एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस सुबह की रोशनी में भी सर्च अभियान चला कुछ और वाहनों को भी सीज़ कर सकती है. इस दौरान कई ट्रॉला चालक अपने वाहनों को लॉक कर गिरफ्तारी से बचने के लिए मौके से फरार हो गए. इन लावारिस वाहनों को जब्त करके थानों तक लाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.  इस कार्रवाही के बाद बजरी माफियाओं में ज़बरदस्त हड़कंप मचा हुआ है.
 

Leave a Reply