जबलपुर एवं कटनी में स्वर्ण एवं हीरे की खोज के लिये एनएमडीसी को दी रियायत

भोपाल।शिवराज सरकार ने भारत सरकार के उपक्रम एनएमडीसी को जबलपुर एवं कटनी जिलों में स्वर्ण, हीरे, पीजीई, निकिल,लेड, कॉपर, एल्युमिनियम आदि खनिज की खोज हेतु रियायत दी है। दरअसल तीन वर्ष पहले 25 जुलाई 2017 को राज्य सरकार ने एनएमडीसी को जबलपुर एवं कटनी जिले के 563 वर्गमीटर को उक्त खनिजों की खोज हेतु अनुमति दी थी। यह अनुमति खनिज (परमाणु और हाईड्रोकार्बन ऊर्जा खनिजों से भिन्न) रियायत नियम 2016 के तहत दी थी। इसमें प्रावधान किया गया था कि यदि खोज के दौरान उक्त खनिजों की उपस्थिति तथा उसकी मात्रा पाई जाती है तो आगामी 2 वर्षों की कालावधि के भीतर एनएमडीसी को विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी। चूंकि एनएमडीसी इन दो सालों में विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाई है, इसलिये अब राज्य सरकार ने इस अवधि को बढ़ाकर तीन वर्ष कर दिया है यानि एक वर्ष की और वृध्दि कर दी है। 

Leave a Reply