जया प्रदा मामले पर बीजेपी नेता ने कहा, आज के ‘रावण’ हैं आजम खान

बरेली : इन लोकसभा चुनावों में विवादित बयान देने वाले नेताओं पर लगातार चुनाव आयोग एक्शन ले रहा है. चुनाव आयोग द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के बावजूद नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस विवादित बयान देने वालों की कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ का नाम भी जुड़ गया है. बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ नाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को रावण कहकर बुलाया है. 

आज के रावण हैं आजम खान
सिद्धार्थ नाथ ने कहा, 'जिस तरह रावण ने एक महिला की बेज्जती की उसी तरह आजम खान ने जया प्रदा के लिए अपमानजनक शब्द कहे हैं.' उन्होंने कहा इस बयान के बाद से साफ है कि आजम खान आज के रावण ही हैं. 

चुनाव आयोग रद्द करें आजम का नामांकन
सिद्धार्थ नाथ ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का नामांकन रद्द कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जो बैन लगाया गया है उसे रद्द करना चाहिए. 

Leave a Reply