ज़ी न्यूज के दफ्तर के बाहर रायपुर पुलिस ने चिपकाया नोटिस

राहुल गांधी के बयान से संबंधित एक गलत वीडियो चलाए जाने के मामले में रायपुर पुलिस न्यूज चैनल के एंकर रोहित रंजन को जमीन-आसमान एक कर तलाश रही है। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने रोहित रंजन को फरार बताया है। अब पुलिस एंकर को तलाशते हुए नोएडा में स्थित चैनल के दफ्तर में पहुंची थी। पुलिस ने चैनल के बाहर एक नोटिस चिपकाया है। इस नोटिस में एंकर रोहित रंजन को थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है। 

नोएडा में जी न्यूज के ऑफिस के बाहर रायुपर पुलिस की टीम के पहुंचने के बाद खलबली मच गई। यहां आने के बाद पुलिस ने यह नोटिस चैनल के प्रोड्यूसर को देना चाहा। इसमें यह जानकारी मांगी गई कि उस विवादित शो में वीडियो क्लिप कहां से हासिल की गई थी? शो का कंटेंटे किसने तैयार किया था? लेकिन प्रोड्यूसर ने यह नोटिस लेने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद रायपुर पुलिस ने चैनल के दफ्तर के बाहर नोटिस चिपका कर एंकर रोहित रंजन को थाने में आने के लिए कहा है। इस नोटिस में रोहित रंजन को 7 दिनों की मोहलत देते हुए कहा गया है कि वो सिविल लाइंस थाने में हाजिर होकर अपना पक्ष रखें।

राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश करने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ में एंकर रोहित रंजन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रायपुर पुलिस पिछले दिनों रोहित को हिरासत में लेने के लिए गाजियाबाद स्थित उनके घर पर पहुंची थी। लेकिन इस बीच नोएडा पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया। रोहित को हिरासत में लेने के दौरान दोनों राज्यों की पुलिस के बीच एंकर को लेकर छीनाझपटी भी हुई थी। बाद में रोहित रंजन को जमानत भी मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद से रोहित रंजन का कुछ भी अता-पता नहीं है। इसके बाद रायपुर पुलिस की तरफ से बताया गया कि एंकर रोहित रंजन अभी फरार चल रहे हैं। उनके खिलाफ पंचनामा तैयार है।

Leave a Reply