जालंधर से मिलते थे रेट, एक साथ कनेक्ट 37 मोबाइल से 36 बुकी तक पहुंचाते थे

सीआईए-2 ने मंगलवार शाम काे अाईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिराेह का कंट्राेल रूम पकड़ा है। यह कंट्राेल रूम वधावाराम काॅलाेनी में भूल भुलैया चाैक के पास एक मकान में बना था। इसमें एक साथ 37 माेबाइल फोन कनेक्ट थे। दाे युवक जालंधर से लाइन लेकर 36 बुकी पर ट्रांसफर कर रहे थे। पुलिस ने दाेनाें काे माैके से गिरफ्तार किया है। 

यह लाइन क्रिकेट मैच शुरू हाेने से खत्म तक लगातार चलती थी। इसमें एक-एक बाॅल, अाेवर व प्लेयर पर सट्टा के रेट बताए जाते हैं। बुकी चलाने वाले अाराेपी लाेगाें काे रेट बताकर सट्टा लगवाते हैं। सभी माेबाइल की सिम अलग-अलग लाेगाें की अाईडी पर ली गई है। सीअाईए सभी अाईडी मालिकाें से पूछताछ करेगी। मामले में करीब 150 लाेग सीअाईए-2 की राडार पर है।

सीअाईए-2 के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर दबिश देने पर दाे युवक कंट्राेल रूम चलाते मिले। उनकी पहचान यशपाल उर्फ यश निवासी भूल भुलैया चाैक अाैर कमल निवासी दुर्गा एन्क्लेव ईदगाह रोड के रूप में हुई। अाराेपियाें ने एक लड़की के बाॅक्स 36 माेबाइल फिट करा रखे थे। यह सभी माेबाइल एक लीड केबल के साथ एक अन्य माेबाइल के साथ जुड़े थे। पुलिस ने यशपाल व कमल काे गिरफ्तार कर माेबाइल बरामद किए। सभी माेबाइल पर अलग-अलग पर्ची लगी है, जिसपर अलग-अलग नाम लिखे थे।  

जालंधर के राहुल से खुलेंगे अाैर राज :
काेर्ट ने अाराेपी यशपाल व कमल काे 3 दिन की पुलिस िरमांड पर साैंपा है। पूछताछ में उन्हाेंने कबूला कि जालंधर के राहुल से लाइन ली थी। अागे 36 बुकी पर ट्रांसफर कर रखी थी। तहसील कैंप व किला एरिया में ज्यादा बुकी हैं। लाइन से क्रिकेट मैच पर चल रहे सट्टा के भाव का अपडेट मिलता है। अाराेपियाें ने कंट्राेल रूम दिल्ली के गफार मार्केट में तैयार कराया था। क्रिकेट मैच पर लगे सट्टा के रुपए अाराेपी खाताें में जमा करते हैं। पुलिस राहुल की तलाश कर रही है। उससे अाैर राज खुलेंगे।

Leave a Reply