बैंक कर्मी की पत्नी फंदे पर लटकी मिली, पति समेत 6 के खिलाफ केस

 माॅडल टाउन के शांतिनगर में मंगलवार काे बैंक कर्मी की पत्नी फंदे पर लटकी मिली। पति ने साले काे फांसी लगाने की सूचना दी थी। साले का अाराेप है कि उसकी बहन के दाेनाें पैर जमीन से टच है, एेसी स्थिति में वह फांसी नहीं लगा सकती। उसकी हत्या कर शव काे पंखे पर लटकाया गया है। बहन का माेबाइल भी गायब है। माैके पर मिले सुसाइड नाेट काे भी भाई ने झूठा बताया है, जिसमें मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी हुई है। भाई के बयान पर माॅडल टाउन पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद, बहनाेई समेत 6 लाेगाें पर अात्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। 

भाई का आराेप है कि पुलिस भी अाराेपियाें से मिली है। पुलिस काे पाेस्टमार्टम के दाैरान बिसरा रखने के लिए कहा था, लेकिन पुलिस ने बिसरा नहीं रखवाया। गुरुवार काे परिजन एसपी से मिलेंगे। साेनीपत के विकास नगर निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र सतबीर सिंह ने बताया कि उसकी 35 वर्षीय बहन कविता की शादी 14 साल पहले मंजीत पुत्र दलीप निवासी दरियापुर से हुई थी। करीब 6 माह से बहन शांति नगर में परिवार सहित रहती थी। उसका पति बैंक में कलेक्शन एक्जुकेटिव है।

पिछले कुछ समय से ससुराल वाले कविता काे परेशान कर रहे थे। कई बार उसके साथ मारपीट की गई। इसकाे लेकर दाे बार महिला थाने में शिकायत दी थी, लेकिन ससुराल वालाें ने थाने में माफी मांगकर अागे से मारपीट नहीं करने की बात कही। इस पर शिकायत वापस ले ली। इसके बाद भी अाराेपी नहीं माने। अाराेपी कविता काे किराए के मकान में अकेला छाेड़कर सभी गांव में जाकर रहने लगे थे। यहां पर उसका राशन पानी बंद कर दिया अाैर टीवी कनेक्शन तक कटवा दिया था। 

कार खरीदी ताे पत्नी से लिए थे रुपए :
ससुराल से रुपए लेकर पति मंजीत ने कुछ दिन पहले कार खरीदी थी। कविता ने खाते से निकालकर रुपए दिए थे। उसके भाई ने भी 20 हजार रुपए दिए थे। तीन दिन पहले भी कविता काे मारने की काेशिश की गई थी। अगले दिन उसने भाई काे इसकी जानकारी दी थी। फाेन पर बातचीत करते समय अाराेपी माेबाइल छीन लेता था। उसकी मारपीट व धमकियाें की कुछ रिकाॅर्डिंग भाई गजेंद्र के पास है। गजेंद्र ने पति मंजीत, सास भरपाई, ननद कांता, ननदाेई राजबीर, मंजीत के भाई जाेगेंद्र, ससुर दलीप सिंह व ताऊ का बेटे पर केस कराया है।

Leave a Reply