जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा में हुआ आयोजन

कोण्डागांव :    गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कोण्डागांव जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भगवती पटेल द्वारा फूल, मिष्ठान के साथ तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया साथ ही निःशुल्क स्कूल बैग, किताबें एवं गणवेश भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रा0शा0 रोजगारी पारा, उ0प्रा0शा0 डोंगरीपारा एवं आत्मानंद विद्यालय के बच्चे शामिल हुए।

भवानी एवं महक को दिए गए सहायक यंत्र
    इस कार्यक्रम में बोरगांव में रहने वाली 05 वीं कक्षा की दिव्यांग बालिका भवानी को चलने हेतु यन्त्र तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं कोण्डागांव की 11वीं कक्षा में अध्ययनरत दिव्यांग बालिका महक को श्रवण यन्त्र प्रदान किये गए। ज्ञात हो कि भवानी बचपन से ही अस्थिबाधा से ग्रसित थीं। इसके संबंध में परिजनों ने बताया कि चौथीं कक्षा तक पढ़ाई के बाद भवानी की दिव्यांगता के कारण उसकी पढ़ाई बाधित हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में संज्ञान प्राप्त होने के बाद उसे शिक्षा विभाग द्वारा जिला संसाधन केंद्र कोण्डागांव में भर्ती कर उसके लिए विशेष सत्र आयोजित करते हुए उसका ईलाज किया जा रहा है। उसकी पढ़ाई पुनः प्रारम्भ करने के लिये उसे कोण्डागांव के स्कूल में विभाग द्वारा भर्ती करा कर पढ़ाई कराई जाएगी। जिसे जानकर वे बहुत खुश हैं।

शिक्षक हरिशंकर नेताम को दिया गया ‘शिक्षा श्री‘ पुरस्कार
    इस अवसर पर शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में व्याख्याता के रूप में कार्यरत् हरिशंकर नेताम को संभाग स्तरीय पुरस्कारों के तहत् शिक्षा श्री पुरस्कार सहित 10000 रूपयों का चेक प्रदान किया गया।

34 स्कूलों को दिया गया स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
    समग्र शिक्षा मिशन की ओर से जिले के 34 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 से भी सम्मानित किया गया। जिसमें जिला स्तरीय पुरस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल मयूरडोंगर, प्रा0शा0 कुकाड़गारकापाल, हा0से0 स्कूल गारावण्डी, प्रा0शा0 छोटे तरईबेड़ा, डी0ए0व्ही0 स्कूल गुडरापारा गारका, प्रा0शा0 सरईपाल, मा0शा0 आदर्श फरसगांव, प्रा0शा0 पासंगी को दिया गया। वहीं हैण्ड वॉशिंग वीद शोप के लिए कन्या आश्रम शाला गम्हरी, हा0से0 स्कूल बांसगांव, हा0से0 स्कूल महात्मा गांधी वार्ड, उ0प्रा0शा0 बुनगांव, मा0शा0 एटेकोनहाड़ी अड़ेंगा एवं स्वच्छ शौचालयों हेतु हा0से0 स्कूल होनावण्डी, प्रा0शा0 कुकाड़गारकापाल, प्रा0शा0 चौडंग, प्रा0शा0 सिरपुर तथा व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण हेतु मा0शा0 बड़ेकनेरा, उ0मा0वि0 सालेभाट, उ0प्रा0शा0 डिहीपारा, प्रा0शा0 सिरपुर को दिया गया। कोविड-19 से बचाव हेतु तैयारी के लिए प्रा0शा0 बाखरा, उ0प्रा0शा0 हर्रापड़ाव, हा0से0 स्कूल अनतपुर, प्रा0शा0 आश्रम शाला तमरावण्ड एवं उत्तम जल व्यवस्था हेतु प्रा0शा0 बाखरा, प्रा0शा0 बफना, हा0से0 स्कूल खालेमुरवेण्ड, मा0शा0 आदर्श फरसगांव तथा संचालन के लिए प्रा0शा0 सुरडोंगर, प्रा0शा0 छोटे तरईबेड़ा, हाईस्कूल पासंगी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply