जेपीएससी की पीटी परीक्षा में पूछे गए छह गलत सवाल

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से 18 दिसंबर को आयोजित सिविल सेवा पीटी परीक्षा का उत्तर कुंजी जारी होते ही आयोग विवादों में फंस गया है. इस परीक्षा में शामिल छात्रों ने आयोग पर परीक्षा में पूछे गये करीब आधा दर्जन प्रश्नों का उत्तर गलत जारी करने का आरोप लगाया है.

आयोग ने जिन प्रश्नों के उत्तर गलत जारी किये हैं उनमें बाबा बैद्यनाथ मंदिर के निर्माणकर्ता, लक्ष्मी लाडली योजना की शुरुआत की तिथि समेत कई ऐसे प्रश्न हैं जो आयोग की ओर से जारी उत्तर कुंजी में गलत पाया गया है.

गौरतलब है कि आयोग ने उत्तर कुंजी जारी करते हुए तीन जनवरी तक छात्रों को आपत्ति दर्ज करने को कहा है.

सामान्य ज्ञान के पहले पेपर में भी झारखंड से जुड़े काफी सवाल पूछे गए थे, जबकि दूसरे पेपर में सारे सवाल झारखंड के भूगोल, इतिहास, समाज, परंपरा, साहित्य, भाषा, कानून, राजनीति, सरकारी योजना व कार्यक्रमों आदि से जुड़ा था.

परीक्षार्थियों का कहना था कि वैसे तथ्यों से जुड़े सवाल ज्यादा पूछे गये थे, जिन्हें अहमियत दिए बिना विद्यार्थी अधिक गंभीर तथ्यों की ओर बढ़ जाते हैं.

Leave a Reply