झारखंड: रामगढ़ में बीफ के शक में भीड़ ने की हत्या, BJP नेता समेत 3 गिरफ्तार

झारखंड के रामगढ़ में बीफ के शक में भीड़ के हाथों हुई हत्या के आरोप में स्थानीय बीजेपी नेता नित्यानंद महतो को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक 29 जून को भीड़ के हाथों गोमांस के शक में मारे गए मीट व्यापारी की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महतो ने सफाई देते हुए कहा है कि वे प्रशासन के पहुंच जाने के बाद वहां पहुंचे थे।
 
दरअसल, यहां एक भीड़ की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महतो व अन्य आरोपी भी दिख रहे हैं। इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शिव शकंर बनर्जी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वे मिल नहीं पाए। हालांकि, यहां के मीडिया सेल इंचार्ज वरुण सिंह ने कहा है कि महतो को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस वीडियो के आधार पर महतो को धर दबोचा गया है, उसमें वे डीसीपी के साथ खड़े हैं, ऐसे में वे इस हिंसा में कैसे शामिल हो सकते हैं। बता दें कि मीट व्यापारी अलीमुद्दीन अंसारी की भीड़ ने इस शक में हत्या कर दी थी की कि वे गोमांस का व्यापार कर रहे हैं।

Leave a Reply