ग्‍लोबल टेरेरिस्‍ट घोषित होने पर तिलमिलाया सलाहुद्दीन, बोला- संघर्ष जारी रहेगा

आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर कहा कि कश्‍मीर के लिए उसका संघर्ष जारी रहेगा. उसने कहा कि कश्मीर की 'आजादी' के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के दौरान अमेरिका ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.

मुजफ्फराबाद के प्रेस क्लब में सलाहुद्दीन ने पत्रकारों से कहा, 'हम आतंकवादी नहीं हैं. हमारा संघर्ष भारत से आजादी के लिए है और कश्मीर की आजादी के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा.'

उसने कहा, 'अमेरिका कोई एक मिसाल नहीं पेश कर सकता है जिससे यह साबित होता हो कि मैं और दूसरे कश्मीरी लड़ाकों ने आतंकवाद की किसी वारदात को अंजाम दिया है. कश्मीर के आजादी के लड़ाकों की यह आचार संहिता है कि अल्पसंख्यकों, बुजुर्गों और महिलाओं को नुकसान नहीं पहुंचाना है. अगर कभी दुश्मन शांति समझौते की पेशकश करता है तो हम इसे स्वीकार करते हैं.'

सलाहुद्दीन ने यह भी दावा किया कि उसका संगठन भारत के भीतर हमला करने की क्षमता रखता है.

Leave a Reply