टीडीपी की बैठक खत्‍म: बजट पर हुई चर्चा, एनडीए के साथ गठबंधन पर बात नहीं

हैदराबाद । बजट 2018 में आंध्र प्रदेश को तरजीह न दिए जाने पर नाराज तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने आज अमरावती में संसदीय दल की बैठक की। इसमें मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत पार्टी के तमाम सांसद व नेता शामिल हुए। बैठक खत्‍म होने के बाद सांसदों ने बताया कि इस दौरान बजट को लेकर चर्चा की गयी और केंद्र के पास इस मुद्दे को उठाए जाने की बात हुई है। जबकि इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि सांसदों व मुख्‍यमंत्री के बीच एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि शिवसेना के बाद अब तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) भी एनडीए से अपनी राह अलग करती हुई नजर आ रही है।


टीडीपी संसदीय बोर्ड मीटिंग के बाद आंध्रप्रदेश के मंत्री वाइएस चौधरी ने कहा, ‘मीटिंग के दौरान बजट और आंध्र को आवंटन न मिलने के मामले पर चर्चा हुई। हम केंद्र पर इसके लिए दबाव बनाना जारी रखेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो हम इस मामले को संसद में उठाएंगे।‘ उन्‍होंने आगे कहा, मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शिवसेना से बात नहीं की है और न ही अमित शाह से उनकी कोई बात हुई है।

पार्टी सांसदों का कहना है कि बैठक में मुख्‍यमंत्री जो भी निर्णय लेंगे हम उनके साथ हैं। बता दें कि भाजपा द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए बजट पर टीडीपी ने खासी नाराजगी जाहिर की है।


इससे पहलेटीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर टीडीपी सांसद केसीनेनी श्रीनिवास ने कहा, 'बैठक में मुख्‍यमंत्री व सांसदों के बीच गहन चर्चा होगी। हम राज्‍य और लोगों के विकास में अधिक रुचि रखते हैं और जो राज्‍य के लिए बेहतर होगा हम वहीं करेंगे। टीडीपी के एक सांसद ने कहा, पिछले साढ़े तीन साल से हम अपनी मांगों को उठा रहे हैं। इस बार के बजट में उम्मीद थी कि सरकार आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज देगी, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं दिया। बजट से आंध्र प्रदेश के लोग खुद उपेक्षित सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर हमें 2019 के चुनाव में उतरना है, तो हमें उन मुद्दों को उठाना होगा, जिनका निपटारा केंद्र सरकार ने नहीं किया।

पार्टी नेता के राममोहन राव से टीडीपी-बीजेपी गठबंधन के बारे में जब पूछा गया तब उन्‍होंने कहा कि इस बैठक में बजट पर चर्चा की जा रही है, राजनीतिक गठबंधन और राज्‍य सरकार का विकास अलग चीजें हैं।

टीडीपी सांसद पी रवींद्र बाबू ने कहा, मुख्‍यमंत्री जो निर्णय लेंगे हम उसके साथ होंगे लेकिन भाजपा के बजट से हम सहमत नहीं हैं जो आंध्रप्रदेश को आवंटित किया गया है।

टीडीपी अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू एनडीए से अलग होने का मन बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह आपात बैठक केंद्र सरकार के आम बजट पेश होने के बाद बुलाई है। बजट में आंध्रप्रदेश को बजट में खास तरजीह नहीं दी गई है, उससे नायडू खुश नहीं है। आंध्र प्रदेश के कई अहम प्रोजेक्ट के लिए बजट में राजस्व का आवंटन नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस तमाम मामले को लेकर टीडीपी केंद्र सरकार के पास जा सकती है। 


गौरतलब है कि पहले ही एन. चंद्रबाबू नायडू एनडीए से नाता तोड़ने के संकेत दे चुके हैं। उन्होंने अलग होने की संभावनाओं के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया था। राज्य के भाजपा नेताओं द्वारा टीडीपी की आलोचनाओं पर चंद्रबाबू ने कहा था कि इन्हें कंट्रोल करना भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी है।


Leave a Reply