टेक्सटाइल पार्क को लेकर 3 जिले आये एक मंच पर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह से मांगी मदद

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में मेगा टेक्सटाइल पार्क (Mega Textile Park) स्थापित करवाने को लेकर जोधपुर के उद्यमियों के साथ संभाग के दो अन्य दो जिलों के उद्यमियों ने भी अपना समर्थन दिया है. पश्चिमी राजस्थान (Western rajasthan) के अब तीन जिलों के उद्यमियों ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के सामने प्रजेंटेशन रखकर मांग की है कि केन्द्र की ओर से घोषित किये गये 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क में से एक जोधपुर में स्थापित होना चाहिये.

केन्द्रीय मंत्री के सामने करीब एक दर्जन से अधिक संगठनों ने उनसे जोधपुर, बालोतरा, पाली या फिर जसोल बिठुजा के बीच मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने का अनुरोध किया है. भारत सरकार ने देश में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की घोषणा की है. जोधपुर बालोतरा (बाड़मेर), पाली, जसोल और बिठुजा के बीच मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करवाने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती के राजस्थान प्रान्त अध्यक्ष घनश्याम ओझा के सानिध्य में लघु उद्योग भारती भवन सभागार में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पवार प्वाइंट प्रजेंटेशन से बताये फायदे

टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ पाली, बालोतरा, जसोल और बिठूजा सहित अनेक औद्योगिक संस्थानों के सदस्यों ने मंत्री शेखावत से यहां मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित कराने का आग्रह किया है. इस दौरान मंत्री शेखावत को पवार प्वाइंट प्रजेंटेशन से बताया गया कि मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिए पश्चिमी राजस्थान किस प्रकार उपयुक्त साबित हो सकता है. मंत्री शेखावत ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि इंडस्ट्रियल टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिये सभी उद्यमी विशेष कर पाली जिला और बाड़मेर के बालोतरा के उद्यमी जोधपुर के साथ एक मंच पर आये हैं.

राजस्थान सरकार के मुखिया को करनी है अनुशंसा

शेखावत ने कहा कि उनके लिए इससे अधिक प्रसन्नता का विषय हो ही नहीं सकता कि इंडस्ट्रीयल पार्क जोधपुर में स्थापित हो. इससे जोधपुर के विकास को पंख लगेंगे और उद्योग के बढ़ने से रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान में एक मेगा इण्डस्ट्रीयल पार्क खोलने की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि राजस्थान सरकार के मुखिया इसके लिए जोधपुर की अनुसंशा करके भिजवाते हैं तो वो इसके लिए सकारात्मक रूप से प्रयास करेंगे.

मंत्री शेखावत ने सीएम से फिर प्रस्ताव भिजवाने का किया आग्रह

लघु उद्योग भारतीय भवन में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर, पाली, बालोतरा, जसोल और बिठुजा में हर साल 22,000 करोड़ का टेक्सटाइल का कारोबार होता है. भारत सरकार ने सात टेक्सटाइल मेगा पार्क घोषित किए हैं. यदि आने वाले समय में यहां टेक्सटाइल पार्क बनता है तो निश्चित रूप से क्षेत्र में व्यापार और व्यवसाय बढ़ेगा तथा चार लाख नए रोजगार सृजित होंगे. शेखावत ने कहा कि चूंकि राज्य सरकार को ही अनुशंसा और स्थान का चयन करना है. इसलिए राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव आएगा तो पूरी ऊर्जा के साथ उस पर काम करेंगे.
 

Leave a Reply