डर के वे 6 घंटे, जहरीला स्प्रे और चलती ट्रेन में लूट लिए गए यात्री

अंबाला
पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस के यात्रियों को शुक्रवार की अपनी यात्रा शायद जिंदगी भर नहीं भूलेगी। लुटेरों ने चलती झेलम एक्सप्रेस में लूट को अंजाम दिया है। पूरा मामला किसी डरावनी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। लुटेरों ने कम से कम 8 यात्रियों को अपना निशाना बनाया है। यात्रियों के कैश, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और जूलरी चुराई गईं हैं। ऐसा करने के लिए लुटेरों ने जहरीले स्प्रे का भी इस्तेमाल किया है।

झेलम एक्सप्रेस के यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। अंबाला में इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। यात्रियों ने इस लूट का अनुभव साझा किया है। झेलम एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने बताया कि लुटेरों के गैंग ने पहले ट्रेन में किसी जहरीले स्प्रे का छिड़काव किया।

इस वजह से यात्री अचेत हो गए। इसके बाद आराम से लूट को अंजाम दिया गया। यात्रियों ने बताया कि जब गाड़ी दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंची तो उन्हें होश आया और उन्होंने अपने सामान गायब पाए। यात्रियों ने बताया कि दिल्ली में भी पुलिस ने उनकी मदद नहीं की।

एक दूसरी यात्री नम्रता ने बताया कि ट्रेन में बम होने की भी अफवाह फैला दी गई थी। उन्होंने बताया कि 6 घंटे तक उन्हें भयावह अनुभव से गुजरना पड़ा। फिलहाल आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply