तुर्की के भूमध्यसागरीय तट पर महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके

अंकारा । तुर्की के भूमध्यसागरीय तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने इसकी जानकारी दी।तत्काल जान-माल क्षति की खबर नहीं है। तुर्की की आपदा व आपात प्रबंधन निदेशालय ने बताया कि 6.0 तीव्रता का भूकंप सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर अंताल्या प्रांत के कास से 155 किलोमीटर की दूरी पर आया। तुर्की में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।उत्तरपश्चिमी तुर्की में 1999 में भयानक भूकंप आया था और इसमें कम से कम 17,000 लोगों की मौत हो गई थी। तुर्की में इसके पहले पिछले साल 2020 में जोरदार भूकंप के झटके महसूस हुए थे।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक,रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई है। भूकंप की वजह से इजमिर शहर में मारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा था।भूकंप से इजमिर में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 202 घायल हुए थे।

Leave a Reply