त्राल में गश्ती दल पर हमला तो रामपुर में घुसपैठ, 7 आतंकी ढेर

श्रीनगर। नौशेरा में पाकिस्तानी चौकी पर भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए पाक से आतंकी लगातार सीमा पर हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार रात में जहां पुलवामा के त्राल में सेना के गश्ती दल पर हमला हुआ वहीं शनिवार को रामपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई। आतंकियों की इन दोनो ही कोशिशों को सेना ने विफल कर दिया है और अब तक सात आतंकियों को ढेर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार एलओसी पर स्थित रामपुर सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है जिसे विफल करते हुए सेना के जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं इससे पहले शुक्रवार देर रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के सायमू-त्राल आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला किया। इस हमले के विफल करते हुए सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है और फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सेना की 42 आआर के गश्तीदल पर घात लगाकर हमला किया। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग निकले। जवानों ने आतंकियों का पीछा किया और करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें पांच किलोमीटर दूरी दोबारा मुठभेड़ में उलझा लिया। काफी देर चली मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

इस बीच कुपवाड़ा जिले के ही केरन सेक्टर के बोहरी पथर इलाके में पांच से छह आतंकियों के एक दल के एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने की सूचना है। यह दल वहीं जंगल में छिपा हुआ। आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना की 15 आरआर, 1/3जीआर और बीएसएफ की 21वीं वाहिनी के जवानों ने अभियान छेड़ दिया है।

Leave a Reply