दिवाली से पहले घुटेगा दिल्ली का दम, NASA की तस्वीरें दे रहीं चेतावनी

नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर की हवा आने वाले दिनों में और भी खराब होने वाली है. हालात ऐसे हैं कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली 'चोक' हो सकती है, यानी कि यहां की हवा में सांस लेना भी दूभर हो जाएगा.
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मुहैया कराये गए सैटेलाइट इमेज पर नजर डालें तो स्थिति लाल-लाल डॉट से भरी तस्वीर खतरे की ओर इशारा करती है. 28 अक्टूबर की नासा की तस्वीर पर नजर डालें तो पूरे पंजाब के खेतों में आग लगी हुई थी. यहां किसान बड़े पैमाने पर पराली जला रहे थे.
ऊपर आपने जो तस्वीर देखी है वो उत्तर भारत में जल रहे पराली की जगहें हैं.तस्वीर से पता चलता है कि हरियाणा में पराली जलाने के उदाहरण कम हैं, लेकिन पूरा पंजाब कमोबेश लाल निशान से भरा हुआ है. ये वो इलाके हैं जहां किसान पराली जला रहे हैं.    

नासा की तस्वीरों पर नजर डालें तो पता चलता है कि महीने की शुरुआत से ही राज्य में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

जब्त करिए 10 साल से पुराने वाहन-SC

इधर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कहा है कि वो एक सोशल मीडिया अकाउंट बनाए जहां लोग दिल्ली की प्रदूषण के बारे में शिकायत कर सकें. अदालत ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से यह भी कहा है कि वह अपने वेबसाइट पर 10 से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों की लिस्ट जारी करें ताकि उन्हें जब्त किया जा सके.

Leave a Reply