श्रीनगर में BSF की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

श्रीनगर: सोमवार शाम को आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर BSF की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद से सभी सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. इस हमले को लेकर CRPF के आईजी रवि दीप सिंह साही ने कहा कि हालात काबू में है. शाम करीब 6 बजे BSF हेड क्वार्टर के पास ड्यूटी से लौट रही दो गाड़ियों पर पहले से घात लगाकर इंतजार कर रहे आतंकियों ने अचानक से फायरिंग कर दी. फायरिंग में 4,5 लोगों को गोली लगी है. हमले की घटना के बाद पूरे एरिया को घेर  कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

एक अन्य घटना में श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के आवागमन की सूचना पर श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग के नरबल इलाके में सुरक्षा बलों ने जांच चौकी गठित की थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने एक कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा कर भागने का प्रयास किया. कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गोलीबारी में एक संदिग्ध जख्मी हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से सेब के बक्से में छिपा कर रखा गया गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है.

Leave a Reply