नहीं मान रहे लालू के लाल तेजप्रताप, शिवहर में आज अपने उम्मीदवार के लिए करेंगे रोड शो

पटना : एक ओर जहां लोकसभा चुनाव 2019 का सियासी घमासान जारी है वहीं इन सबके बीच बिहार में लालू यादव के परिवार में बीते कुछ समय से पारिवारिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की जिद ने लालू परिवार को परेशानी में डाल रखा है। वो एक बार जिद ठान लें तो जल्दी उससे पीछे नहीं हटते।

अपनी जिद को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार को शिवहर का दौरा करेंगे और लालू राबड़ी मोर्चा के उम्मीदवार अंगेश सिंह के लिए रोड शो और चुनाव प्रचार करेंगे। बात दें कि शिवहर सीट से राजद ने सैयद फैसल अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो तेजप्रताप को स्वीकार नहीं है।

बता दें कि राजद नेता अंगेश कुमार सिंह ने पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर अपने तेवर बागी कर लिए हैं और शिवहर से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

अंगेश सिंह ने दावा किया कि वे लालू-राबड़ी मोर्चा के के तहत चुनावी मैदान में उतरेंंगे। इसके लिए अंगेश सिंह 20 अप्रैल को शिवहर से नामांकन का पर्चा भरेंगे और तेजप्रताप यादव अंगेश सिंह के नामांकन में भी शामिल होंगे।

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने जिन दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, उनमें शिवहर के अगेश कुमार सिंह का भी नाम है। 

तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की मांग ठुकरा दी थी और शिवहर से उस प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जिसके लिए तेजप्रताप यादव टिकट मांग रहे थे। बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत राजद ने शिवहर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने सैयद फैसल अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
 

Leave a Reply