नॉर्थ कोरिया ने दिखाई नरमी, सीमा में घुस आई साउथ कोरिया की बोट लौटाई

इंटरनेशनल डेस्क.कोरियाई प्रायद्वीप में बने जंग के हालात में अब सुधार के संकेत नजर आने लगे हैं। नॉर्थ कोरिया ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए साउथ कोरिया की फिशिंग बोट और उसके क्रू मेंबर्स साउथ कोरिया के हवाले कर दिए हैं। दस मछुआरों के साथ यह बोट गलती से नॉर्थ कोरिया की जल सीमा में दाखिल हो गई थी, जिसे नॉर्थ कोरिया की नौसेना ने घेरकर कब्जे में ले लिया था। नॉर्थ कोरिया के इस कदम की काफी चर्चा हो रही है। वहीं, साउथ कोरिया ने इसे तनाव खत्म करने की दिशा में नॉर्थ कोरिया की अच्छी पहल बताया है। इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने ऑस्ट्रेलिया को लिखा था लेटर…

– हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने कई देशों की सांसद को संबोधित करते हुए एक लेटर ऑस्ट्रेलिया को भेजा था। इस लेटर को ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है।

– इसमें नॉर्थ कोरिया ने स्वयं को परमाणु हथियार सक्षम राष्ट्र घोषित किया है और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प पर दुनिया को परमाणु युद्ध की ओर ढकेलने का आरोप लगाया है। 

– लेटर में नॉर्थ कोरिया की ओर से यूएन में ट्रम्प के भाषण और युद्ध जैसे हालात से बचने के यूएन की सलाह का भी जिक्र किया गया था।

अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर ने भी कहा – हम नहीं चाहते जंग

– इसी बीच शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गए अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर जिम मैटिस ने साउथ कोरिया की सीमा का दौरा किया है। 

– जंग के हालात के चलते पिछले काफी दिनों से बॉर्डर पर अमेरिका और साउथ कोरिया की आर्मी ड्रिल चल रही है। यहां अमेरिका ने मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी तैनात है।

– नॉर्थ कोरिया से लगी साउथ कोरिया की सीमा का दौरा करने के बाद मैटिस ने कहा, उत्तर कोरिया की कार्रवाई उकसावे वाली है, लेकिन अमेरिका का उद्देश्य युद्ध करना नहीं है, बल्कि पूरे प्रायद्वीप में शांति स्थापित करना है।

– दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सोंग यंग-मू ने कहा, हम अमेरिका के साथ मिलकर शांति के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

Leave a Reply