नॉर्थ कोरिया मुद्दे को लेकर चीन पर दबाव बनाएंगे ट्रम्प, प्रतिबंध भी कराएंगे लागू

वॉशिंगटन.अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प अगले महीने चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वो चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से नॉर्थ कोरिया को समझाने के लिए दबाव बनाएंगे। इस दौरे को लेकर ट्रम्प का असल मकसद दुनियाभर के देशों से नॉर्थ कोरिया को अलग-थलग करना है। बता दें, नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर वेपन्स और मिसाइल प्रोग्राम को लेकर उसके और यूएस के बीच हाल के हफ्तों में तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच करीब 90 फीसदी व्यापार…

– व्हाइट हाउस के एक अफसर ने कहा, ट्रम्प नॉर्थ कोरिया को समझाने के लिए चीन पर दबाव बनाएंगे, लेकिन ऐसा चीन की मदद करने की रणनीति पर निर्भर करता है। 

– अफसर ने कहा कि इस विदेश दौर के दौरान ट्रम्प का मुख्य मकसद न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट के मुद्दों पर नॉर्थ कोरिया को बिल्कुल अलग-थलग कर देना है।

– ट्रम्प जिनपिंग से नॉर्थ कोरिया के खिलाफ यूएन के सभी प्रस्तावों को पूरी तरह लागू करने और उस पर दबाव बढ़ाने के लिए अन्य कदम उठाने का भी कह सकते हैं। 

– नॉर्थ कोरिया का एकमात्र सहयोगी चीन है। दोनों देशों के बीच करीब 90 फीसदी व्यापार होता है। 

– इधर, चीन ने कहा है कि वह यूनाइटेड नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करेगा। साथ ही, तेल, कोयला, कपड़ा और समुद्री जीवों के आयात पर पूरी तरह रोक लगी रहेगी। 

– अफसर ने कहा कि चीन को उसके समर्थन से पारित यूएनएससी के प्रस्तावों को लागू करने में और कड़ा रुख अपनाने की जरुरत है।

नॉर्थ कोरिया के 6 न्यूक्लियर टेस्ट

– नॉर्थ कोरिया 2006, 2009, 2013 और 2016 में न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग कर चुका है।

– 9 अक्टूबर, 2006 – पहली बार जमीन के अंदर किया न्यूक्लियर टेस्ट। यूएस से एटमी वॉर का बताया था खतरा।

– 25 मई, 2009 – दूसरी बार किया एटमी टेस्ट।

– 13 जून, 2009 – नॉर्थ कोरिया ने कहा कि वो यूरेनियम एनरिचमेंट करेगा। इसे न्यूक्लियर वेपन्स और प्लूटोनियम बेस्ड रिएक्टर बनाने की संभावना माना गया।

– 11 मई, 2010 – न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया। आशंका जताई गई कि नॉर्थ कोरिया ज्यादा पावरफुल बम बनाएगा।

– 13 फरवरी, 2013 – तीसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया।

– 10 दिसंबर, 2015 – तानाशाह उन का दावा- हासिल की हाइड्रोजन बम टेस्ट की कैपिबिलिटी।

– 6 जनवरी, 2016 – हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया।

– सितंबर, 2016 – पांचवां एटमी टेस्ट किया।

– 3 सितंबर, 2017 – छठा एटमी टेस्ट किया। ये हाइड्रोजन बम था।

Leave a Reply