पंजाब में शहीद के भाई ने क्षत-विक्षत शव लेने से मना किया, कहा- पूरा शरीर चाहिए

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए भारतीय जवान परमजीत सिंह के भाई ने पार्थिव शरीर लेने से इनकार कर दिया है. तरन-तारण में शहीद के भाई रंजीत सिंह ने कहा, उन्हें अपने भाई का क्षत-विक्षत शव नहीं चाहिए.

रंजीत सिंह ने कहा, मेरे भाई के लिए न्याय दो. मुझे भाई का पूरा शरीर चाहिए.

सदमे में परिवार 

परमजीत के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से परिवार समेत पूरा गांव सदमे में है. अमृतसर के नजदीक तरन-तारण में नायब सूबेदार परमजीत सिंह का घर है. सोमवार सुबह से ही उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है.

जिला प्रशासन ने हेलिकोप्टर से शहीद का पार्थिव लाने के लिए उनके गांव में एक हैलीपैड का निर्माण कराया है. बता दें कि परमजीत उन दो शहीद जवानों में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तान की बैट ने मार गिराया था.

जवानों के साथ क्या हुआ था ?
पाकिस्तानी सेना की 647 मुजाहिद बटालियन ने सोमवार सुबह 8.30 बजे पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर फायरिंग की थी. इस दौरान भारतीय जवानों की एक टुकड़ी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर हमला किया. इसी में दो जवान शहीद हुए. यूपी के प्रेम सागर भी इसमें से एक हैं. बैट ने शहीदों के शव के साथ बर्बरता की. उनका सिर काट दिया. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को इसका जवाब मिलेगा.

Leave a Reply