पाक को मिली एशिया कप की मेजबानी 

राची । पाकिस्तान को 2020 में एशिया कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है क्योंकि अगर वह अपने देश में इसे आयोजित करता है तो भारत की हिस्सेदारी पर संशय बना रहेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने सिंगापुर में अपनी बैठक में इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी। यह टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया में विश्व टी20 से पहले सितंबर में आयोजित किया जायेगा। पाकिस्तान के साथ राजनीतिक तनाव के कारण भारत ने पिछले एशिया कप की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात में की थी। 
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान में खेलने का फैसला पूरी तरह से सरकार लेगी। बोर्ड पूरी तरह से केंद्र के फैसले का अनुकरण करेगा। हमारा मानना है कि जैसे हमने पिछले साल यूएई में इसकी मेजबानी की थी, ठीक उसी तरह पाकिस्तान को भी तटस्थ स्थल पर इसका आयोजन करना चाहिए।' एसीसी बैठक में पीसीबी के प्रतिनिधियों ने जोर दिया कि श्रीलंका इस साल सितंबर में लाहौर और कराची में आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के दो मैच खेलने के लिये अपनी टीम पाकिस्तान में भेजे। यह भी फैसला किया गया कि अगले एशियाई खेल टी20 प्रारूप में होंगे और एसीसी एशियाई ओलंपिक परिषद को तकनीकी सहयोग मुहैया करायेगा।

Leave a Reply