पीएम मोदी ने एम्स में नेशनल एजिंग इंस्टीट्यूट की रखी आधारशिला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह एम्स और सफदरजंग अस्पताल की 5 योजनाओं का शुभारंभ किया। सफदरजंग सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक, सफदरजंग इमरजेंसी धर्मशाला के साथ ही एम्स और ट्रामा सेंटर के बीच सुरंग शामिल हैं।


बुजुर्गों के अस्पताल में 200 बेड : 

एम्स के नेशनल एजिंग इंस्टीट्यूट में बुजुर्गों का इलाज किया जाएगा। एम्स के इस अस्पताल में 200 बेड होंगे। अभी एम्स में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विभाग मौजूद है, लेकिन अब अलग से अस्पताल और शोध केंद्र भी बनाया जाएगा। एम्स के एजिंग इंस्टीट्यूट में बुजुर्ग मरीजों को इलाज मिलने के अलावा डॉक्टरों के प्रशिक्षण और शोध पर भी काम होगा। 2022 तक इसके शुरू होने की संभावना है।

 


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पिछले चार साल में करीब 1000 से अधिक दवाइयों के दाम घटाए हैं। उन्होंने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में भी 1300 करोड़ खर्च करके अस्पताल को आधुनिक बनाने का काम हुआ है। यहां एक इमरजेंसी ब्लॉक और एक सुपर स्पेशिलियटी ब्लॉक की सेवाओं को देश को समर्पित किया गया है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के निरंतर जांच, टीकाकरण में 5 नयी वैक्सीन जुड़ने से मातृ और शिशु मृत्यु दर में अभूतपूर्व कमी आयी है।


Leave a Reply