पूर्व मंत्री पटवारी का दावा

पूर्व मंत्री पटवारी का दावा- SCने दलबदल को  लेकर दायर याचिका स्वीकार कर ली है, अब नहीं बचेंगे BJP में गए विधायक
 

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न मुद़दों पर चर्चा की।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- मप्र में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध, शराब बंदी हो।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में हो रहे दल बदल को लेकर दायर जनहित याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में सुनवाई होगी। इसके अलावा कांग्रेस ने एमपी हाईकोर्ट में भी सिंधिया समर्थकों के दल बदल कर दोबारा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने भी याचिका दायर की है। कोर्ट के रुख् से लग रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए विधायक बच नहीं पाएंगे। कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटवारी ने आरोप लगाया कि विंध्य और महाकौशल को शिवराज सरकार में तवज्जो नहीं मिलने से बीजेपी के विधायक नाराज हैं। जिससे बीजेपी में अंतर्कलह मची हुई है। उन्होंने वरिष्ठ विधायक विधायक अजय विश्नोई, बीना विधायक महेश राय और मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ये तीनों विधायक शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद अपनी अप्रसन्नता जाहिर कर चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध काफी बढ़ गए हैं। नकली शराब माफिया प्रदेश में सक्रिय होने के कारण जहरीली शराब से प्रदेश में पिछले 9 माह में 46 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में शराब बंदी करने की मांग की है।

Leave a Reply