पेयजल योजनाएं बनाने में अधिकारियों ने बरती लापरवाही-शर्मा

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि 2024 तक देश के प्रत्येक वाशिंदे को स्वच्छ जल मिल सके और उसके घर तक नल का पानी पहुंच सके और इसके लिए लाखों करोड़ों रुपए की जल जीवन मिशन योजना बनाई गई है। लेकिन राजस्थान सरकार के अधिकारियो की लापरवाही की वजह से इस योजना के अंदर कई प्रकार की खामी पैदा हो गई जिससे आमजन को जल मिलना मुश्किल हो पाएगा।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र सहित मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जिस गांव की आबादी 3 हजार है उस गांव के अंदर 2 करोड की पेयजल योजना बनाई गई और जिस गांव की आबादी 1 हजार है वहां 5 करोड़ की पेयजल योजना बनाई गई है। पेयजल योजना बनाने में लापरवाही बरती गई और साथ में जो पेयजल के सोर्स लिए गए हैं और कई ग्राम पंचायत ऐसी जहां पानी बिल्कुल भी नहीं है और वाटर लेवल नहीं होने की वजह से कई किलोमीटर बाहर जाकर दूसरे ग्राम पंचायतों से पानी लाकर उन ग्राम पंचायतों को पानी पिलाया जा रहा है। और अब अधिकारियों की लापरवाही से निजी सेक्टर जिन एजेंसियों को सर्वे का काम दिया गया है उन सर्वे एजेंसी द्वारा पेयजल के लिए जो सोर्स लिए गए हैं। उस ग्राम पंचायत के अंदर पेयजल के सोर्स है ही नहीं। अब हम अधिकारियों से बात करते हैं तो अधिकारी कहते हैं कि अब तो टेंडर लग चुके हैं और अब तो जब तक सोर्स सूखा जाएगा, उसके बाद ही हम तो संशोधन कर सकते हैं। उससे पहले स्कीम में संशोधन नहीं किया जा सकता। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि इस प्रकार की खामियों को दुरुस्त करने के लिए जो पेयजल योजनाएं बनी हुई है उनको अभी से दुरुस्त किया जाए और इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके, उसके अनुसार योजना बनाई जाए।

Leave a Reply