प्रशंसकों के बिना प्रीमियर लीग खेलना अजीब लगेगा : जॉर्डन

लिवरपूल । स्टार फुटबॉलर और लीवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरस ने कहा है कि प्रशंसकों के बिना खाली स्टेडियम में प्रीमियर लीग फुटबॉल खेलना और ट्रॉफी हासिल करना एक अजीब अनुभव रहेगा। कोरोना महामारी के संक्रमण की आशंका से अब इसे खाली स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा। इससे पहले मार्च में कोरोना वायरस के कारण जब लीग स्थगित की गई, तब लिवरपूल क्लब ने मैनचेस्टर सिटी पर 25 अंकों की बढ़त हासिल की थी। इस प्रकार लिवरपूल 30 साल में पहली बार इंग्लैंड की शीर्ष लीग को जीतने के करीब था। जून में लीग दोबारा शुरू करने के प्रस्ताव से पहले पिछले हफ्ते क्लबों ने छोटे समूह में ट्रेनिंग दोबारा शुरू की और इस दौरान सामाजिक दूरी से जुड़े नियम लागू किए गए। लीवरपूल के कप्तान हेंडरसन ने पिछले साल जून में मैड्रिड में खचाखच भरे स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी पर इस साल वह अलग तरह के अनुभव की तैयारी कर रहे हैं। हेंडरसन ने कहा, ‘बेशक यह अलग तरह का अहसास होगा क्योंकि अगर आप कोई ट्रॉफी जीतते हो और इसे प्रशंसकों के बिना हासिल करते हो तो यह काफी अजीब लगेगा।’ इससे पहले उन्होंने हमेशा की दर्शकों के बीच यह मुकाबले खेले हैं। 

Leave a Reply