फुटबॉल प्रतियोगिता में अदानी क्लब व एनईआई ने जीता लीग मैच 

बिलासपुर । स्वर्गीय यूजीन ओस्बर्न अखिल भारतीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच हुए। पहला मैच अदानी क्लब अंबिकापुर विरुद्ध डायमंड रॉक बालाघाट के बीच खेला गया। इसमें मैच को अदानी ने २-१ से जीत लिया। दूसरा मैच एनईआई बिलासपुर बनाम न्यू फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब डोंगरगढ़ के बीच खेला गया। मैच को एनईआई बिलासपुर ने १-० से जीत लिया। मैच के आरंभ में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एकa दूसरे पर दबाव बनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अदानी क्लब के सलाम राजा ने डायमंड रॉक के सुरक्षा च्रक को भेदते हुए खेल के 19 वें मिनट में गोल कर अदानी क्लब को 1-0 की बढ़त दिला दी। आपसी तालमेल के साथ खेलते हुए अदानी क्लब के टिंकू मंडल के लंबे पास को उर्जित मरकाम ने गोल में बदल दिया और अदानी क्लब ने 2-0 की बढ़त प्राप्त कर ली। लगातार गोल खाने के बाद बालाघाट टीम ने खेल में बदलाव करते हुए अदानी क्लब के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए गोल पॉइंट तक पहुंची। खेल के 56वें मिनट पर अदानी के गोलकीपर ने गलत तरीके से खेलने पर निर्णायक ने पीला कार्ड दिखाया बालघाट की डायमंड रॉक को पेनाल्टी मिल गई। ये पेनाल्टी गोल में तब्दील हो गई। इस गोल के साथ ही स्कोर 2-1 पहुंच गया। २-१ का स्कोर अंत तक बरकरार रहा। मैच को अदानी क्लब ने २-१ से जीत लिया।
दूसरा मैच का हाल
प्रतियोगिता का दूसरा मैच मेजबान एनईआई बिलासपुर बनाम न्यू फ्रेंड्स क्लब डोंगरगढ़ के बीच शुरू हुआ। न्यू फे्रंड डोंगरगढ़ के जुनैद ने मैच के 5वें मिनट में 25 गज की दूरी से फ्र ी किक मारा, लेकिन बिलासपुर के गोलकीपर संदीप पटेल ने बचाव किया। बिलासपुर एनईआई खिलाड़ी साईं अभिषेक के पास को निलेश सिंह ने गोल में बदलकर बिलासपुर को १-० की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में न्यू फ्रेंड फु टबॉल क्लब ने खेल में बदलाव लाते हुए तालमेल से खेलना शुरू किया, लेकिन एनईआई बिलासपुर के सुरक्षा घेरे को भेदने में नाकाम साबित हुई। एनईआई बिलासपुर मैच को १-० से जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच एनईआई के खिलाड़ी नीलेश सिंह को मुख्य अतिथि डॉ दीपक सरकार व अजय यादव, पार्षद, राकेश सिंह महामंत्री रेलवे परिक्षेत्र कांग्रेस ने प्रदान किया। मैच में निर्णायकों की भूमिका में मैच कमिश्नर राजा मुखर्जी बिलासपुर, रविंद्र सिंह, रायपुर, सानंद कुमार वस्त्रकार बिलासपुर व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply