हॉलीवुड ने ‘असाधारण व्यक्तित्व’ किर्क को दी श्रद्धांजलि

लॉस एंजेलिस,हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किर्क डगलस का बुधवार को निधन हो गया, ऐसे में यहां के कलाकारों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डगलस ने बेवर्ली हिल्स में स्थित अपने घर में बुधवार को आखिरी सांस ली। उनके बेटे माइकल डगलस ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में उनके दुनिया से चले जाने की घोषणा की।

हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके निधन की खबर के सामने आने के बाद हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

माइकल ने इंस्टाग्राम पर एक मार्मिक संदेश को साझा करते हुए लिखा, "बहुत दुख के साथ मेरे भाई और मैं इस बात का ऐलान करता हूं कि किर्क डगलस 103 साल की आयु में आज हमें छोड़कर चले गए हैं। दुनिया के लिए वह एक दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने सिनेमा के सुनहरे दौर को बेहद शानदार तरीके से जिया। वह एक ऐसे परोपकारी इंसान थे जिनकी न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और जिन चीजों पर उनका विश्वास रहा है, वे हमारे लिए एक मानक निर्धारित करते हैं।"

एक बयान में फिल्मकार स्टीवन स्पिलबर्ग ने कहा, "किर्क का करिश्मा उनकी पूरी जिंदगी में बरकरार रहा और उनकी जिंदगी के आखिरी 45 सालों का एक छोटा सा हिस्सा बनकर मैं सम्मानित हूं। मुझे उनके हाथों से लिखे गए नोट्स, चिट्ठियों, एक पिता की तरह उनके सलाह और उनकी कुशाग्रता व साहस की याद आएगी। मुझे उनके असाधारण काम की भी बहुत याद आएगी। ये सारी चीजें मुझे मेरी बाकी की जिंदगी में प्रेरित करने के लिए काफी है।"

अभिनेता एड ऐस्नर ने लिखा, "मैं हमेशा विस्मय में रहूंगा। आपकी यादें हमेशा एक दुआ बनकर रहें।"

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ब्रुस कैम्पबेल ने उनके निधन पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि "हॉलीवुड का एक खंबा आज ढह गया।"
 

Leave a Reply