फूड पॉइजनिंग से महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में इलाज जारी

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी स्थित बाबा मोहनराम मंदिर में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालुओं की  प्रसाद खाने के फ़ूड पॉइजनिग कारण बीमार हो गईं. जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

खबर के अनुसार, इस दौरान डेढ़ दर्जन महिला श्रद्धालुओं की हालत खराब हो गई. जिन्हें शुक्रवार देर रात भिवाड़ी सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद चार महिलाओं को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए अलवर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के गढ़ीबोलनी गांव से बाबा मोहनराम की ज्योत के दर्शन करने के लिए करीब 30 से ज्यादा महिलाओं का जत्था भिवाड़ी आया था. इस दौरान महिलाओं ने मंदिर में मिलने वाले कढ़ी चावल का प्रसाद खाया. जिसके बाद  महिलाएं अचानक बेहोश हो गई. जिनमें 16 महिलाएं, एक पुरुष और दो नाबालिक लड़कियां के अलावा एक छोटी बच्ची भी शामिल हैं. 
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी नाजिम अली ने सभी बीमार श्रद्धालूओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, महिलाओ को अचेत देख प्रसाद बांट रहा युवक मौके से फरार हो गया.
 

Leave a Reply