बिहार एसएससी परीक्षा रद्द, अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम ने किया फैसला

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा रद्द कर दी गई है. सीएम नीतीश कुमार ने ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक के बाद परीक्षा रद्द करने की घोषणा की.

मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने सिर्फ इतना कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा रद्द कर दी गई.

इससे पहले बिहार पुलिस की एसआईटी टीम ने बीएसएससी परीक्षा पर्चा लीक मामले के किंगपिन परमेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया है. पर्चा लीक मामले में गिरफ्तार हुए परमेश्वर बिहार बीएसएससी के सचिव हैं.

गिरफ्तार करने से पहले एसआईटी ने उनसे 24 घंटे तक पूछताछ की थी. शुरू से ही कयास लगाये जा रहे थे कि उनकी गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है. एसआईटी के चीफ और पटना के एसएसपी मनु महाराज ने भी परमेश्वर राम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पेपर लीक मामले में चल रही जांच के बीच एसआईटी ने सरकार से परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की थी. मामले में बुधवार को एसआईटी ने एक डाटा इंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद एसआइटी को कई अहम सुबूत मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक प्रश्न पत्र के दो सेट को मिलान कराने के बाद सही पाया गया है और संभव है कि जल्द ही बीएसएससी परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर सकते हैं. एसआईटी की कार्रवाई के बाद बुधवार को आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों ने भी बुधवार को अब तक के जांच की समीक्षा की.

Leave a Reply