‘रेनकोट पहनकर नहाने की कला मनमोहन से सीखें, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट’

राज्यसभा में मनमोहन सिंह पर बाथरूम में नहाने की टिप्पणी पर आक्रोशित कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। 

  • राज्यसभा में मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि बाथरुम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला सिर्फ वही जानते हैं।  इसके बाद कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया। मोदी की इस टिप्पणी का विरोध करते हुए कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। 
  • मोदी ने कहा कि बेईमानों को हराने के लिए ईमानदारों को एक साथ आना ही होगा। बजट सत्र पर लोकसभा में अपने अभिभाषण के बाद बुधवार को नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण दिया। यहां उन्होंने अपना पूरा भाषण नोटबंदी पर केंद्रित रखा। 
  • काला धन और जाली नोटों पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि जो आंकड़े बैंक पहुंचे हैं ये उनका आंकड़ा है। ऐसे बहुत सारे नोट हैं जो बैंक तक पहुंचे ही नहीं। 
  • बैंक लूटने का प्रयास जम्मू-कश्मीर में हुआ। क्योंकि वहां आतंकियों के सामने दिक्कत आई। इसका सीधा संबंध है कि आतंकियों को इस नोटबंदी के फैसले से दिक्कत हुई। 
  • मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई राजनैतिक नहीं है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोधबोले ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को वित्त मंत्री ने सलाह दी थी कि नोटबंदी लागू की जाए,लेकिन इंदिराजी ने इसे नकार दिया था।
  • इस पर आनंद शर्मा की ओर से गोधबोले जी पर कार्रवाई क्यों नहीं कि गई अगर वो गलत थे। मैं अगर सही होता और गोधबोले जी ऐसे लिखते तो कार्रवाई उनपर जरूर करता।
 

700 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

  • माओवादियों पर बालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नवंबर-दिसंबर के दौरान 40 ‌दिनों में सबसे बड़ी संख्या में 700 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। 
  • नोटबंदी पर बोलते हुए मोदी बोले की इस दौरान बैंकों के पास बहुत रुपये आए और ब्याज दरों में कटौती हुई। इस दौरान पहली बार जनता और राजनेताओं की विचार भिन्न नजर आए जहां जनता सरकार के फैसले के साथ दिखी वहीं राजनेता खिलाफ। 
  • आप विदेशी अर्थशास्त्रीय का ब्यौरा देते हैं लेकिन मैं उनमें से 10 अर्थशास्त्रीयों से कहलवा सकता हूं की ऐसा फैसला दुनिया में कहीं नहीं लिया गया। अर्थशास्‍त्रियों के पास मापदंड नहीं है अब वह भारत में जो हुआ उसके लिए मापदंड तैयार करेंगे। 
  • पूर्व पीएम पर निशाना साधते हुए पीएम बोले कि करीब 35 सालों से मनमोहन सिंह का अर्थशास्त्र में योगदान रहा है। एक भी दाग नहीं लगा उनपर बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला सिर्फ वही जानते हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस की तरफ विरोध जाहिर किया गया और नाराज होकर सदन से कांग्रेस सांसद वॉकआउट कर गए।
  • डिजिटल इंडिया पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आनंद शर्मा पूछते हैं कि इसपर क्यों करोड़ों खर्च किये जा रहे हैं।जबकि भीम ऐप बनाने में एक भी रूपया खर्च नहीं किया गया।
  • गरीब देशवासियों पर बालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग समाज में लूट कर रहे हैं उनपर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है तभी गरीब का हाथ मजबूत होगा।
  • मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी लोन दिया गया है,लोन लेने वालों में 70 फीसदी महिलाओं को लोन मिला। गर्भवती महिलाओं के लिए छह हजार का प्रावधान रखा गया है। 
  • मीडिया की सराहना करते हुए पीएम बोले स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के ‌लिए मीडिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  • महिला हेल्पलाइन शुरू की गई है। इमरजेंसी में डायल करने पर मदद पहुंचायी जाएगी।
  • किसानों ने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 500 मंडियों में डिजिटल प्रयोग शुरू कर दिया है। इससे उनको ऊंचा दाम अपनी उपज का मिल पा रहा है।
  • आद‌िवासी इलाकों में तीन सौ शहर बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आदिवासियों का विकास हो सके।
  • सभी राजनैतिक दलों को कहीं न कहीं लोगों की सेवा करने का मौका मिला है सभी को स्वच्छता अभियान को लेकर स्पर्धा करनी चाहिए ताकि देश स्वच्छ हो सके।

Leave a Reply