बिहार दिवस पर नीतीश ने बिहारियों को बताया ‘ऑलराउंडर’

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार के युवा प्रतिभाशाली और मेहनती होते हैं यही कारण है कि वो देश-विदेश हर जगह अपनी पहचान बनाते हैं.

पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह का उदघाटन करने के बाद उन्होनें बिहारियों की जम कर प्रशंसा की. नीतीश ने कहा कि आप देश में जायें या विश्व के किसी कोने में बिहारी आपको किसी न किसी रूप में मिल ही जायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा कितने मेहनती हैं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण बिहार से होने वाले पलायान का कम होना है.

उद्घाटन के बाद मुख्‍यमंत्री ने जेंडर बजटिंग पुस्‍तक का लोकार्पण किया। फिर, फ्री वाइ-फाइ सेवा का उद्घाटन किया. मुख्‍यमंत्री ने 'ये देवों का बिहार' सीडी का भी विमोचन किया.

मुख्‍यमंत्री ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए सभी लोगों को धन्‍यवाद दिया और कहा कि चंपारण यात्रा शताब्‍दी समारोह का थीम भी नशाबंदी होगा.मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है. 17  अप्रैल को चंपारण यात्रा समारोह से जुड़े कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति आ सकते हैं.

सीएम ने कहा कि बिहारियों में दम है और भीख मांगने में नहीं बल्कि काम के दम पर जीवन जीते हैं. पटना मे मुख्य समरोह का उदघाटन करने के बाद नीतीश ने कहा कि मैं तो हैरान हो जाता हूं जब देश के किसी भी एयरपोर्ट पर मैं जाता हूं तो वहां की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान से लेकर अधिकारी तक बिहार के ही मिलते हैं.

सीएम ने बिहारियों को ऑलराउंडर बताया और कहा कि बिहारियों ने अपनी पहचान खुद के बूते ही बनायी है न कि किसी और के बूते. उन्होंने कहा कि हमने बिहार दिवस की शुरूआत की तो अब बिहारियों के साथ-साथ प्रवासी भारतीय भी इस पर्व को मना रहे हैं.

प्रकाश पर्व से निखरी बिहार की छवि से लोग प्रभावित हुए हैं और आज सिख समाज पूरे देश में बिहार और बिहारियों की प्रशंसा कर रहे है. हम सबके लिए गौरव की बात.10 अप्रैल से सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की शुरुआत होगी.

Leave a Reply