बेटियों ने मांगी पिता के लिए मौत, कहा- ‘ऐसे अपराधी को समाज से अलग कर देना चाहिए’

सियोल: दक्षिण कोरिया में करीब 150,000 लोगों ने उन तीन बहनों की उस मांग का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने अपनी मां की नृशंस हत्या के लिए अपने पिता को मौत की सजा देने की मांग की है. तीनों बहनों की मां को उसके पूर्व पति ने पिछले सप्ताह उसके अपार्टमेंट परिसर में खड़ी कार में धारदार हथियार से हमला करके मार डाला था.

बेटियों ने राष्ट्रपति भवन ‘ब्लू हाउस’ की वेबसाइट पर दायर एक अर्जी में कहा, ‘‘हमारे पिता एक जघन्य अपराधी हैं जिन्हें हमेशा के लिए समाज से अलग कर दिया जाना चाहिए. ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘हमने इसके लिए अर्जी दी कि उन्हें मौत की सजा दी जाए ताकि और लोगों को प्रताड़ित होने से बचाया सके.’’इस अर्जी पर सोमवार दोपहर तक 147,000 हस्ताक्षर प्राप्त हुए.  

Leave a Reply