बैलगाड़ी समेत रात के अंधेरे मे कुएँ मे गिरे दो किसान

भोपाल। मंगलवार 30 अप्रैल को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला खंडवा, थाना छैगांव माखन क्षेत्र के अंतर्गत छोटी छैगांव गाँव के पास खेत मे दो व्यक्ति बेलगाड़ी समेत कुएँ मे गिर गए है, दोनों घायल हैं। सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना छैगांव माखन एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम खंडवा को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया। डायल-100 स्टाफ व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर पोकलेन मशीन की मदद से व्यक्तियों तथा बैलगाड़ी को बाहर निकलवाकर जिसके बाद उन्हे उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी अनुसार, थाना छैगांव माखन क्षेत्र के अंतर्गत छोटी छैगांव के पास डिगरीलाल व सुरेश बीती रात भूसा लेने निकले थे, अंधेरा होने के कारण बैलगाड़ी सहित दोनों कुएँ मे गिर गए थे। सुबह स्थानीय राहगीर द्वारा कुएँ से मदद की पुकार कर रहे दोनों व्यक्तियों की आवाज सुन डायल-100 को सूचना दी गयी, जिसकी सूचना पर डायल-100 मे तैनात स्टाफ आरक्षक प्रमोद मेहना तथा पायलट हुकुमचंद्र के द्वारा पोकलेन मशीन की व्यवस्था कर दोनों व्यक्तियों को बैलगाड़ी सहित बाहर निकाला तथा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।

Leave a Reply