बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित, अगले महीने एक माह का बिल आएगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को रेसीडेंसी कोठी में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार ने बढ़े हुए बिजली बिल स्थगित करने का फैसला लिया है। अगले महीने सिर्फ एक माह का ही बिल आएगा। बढ़े हुए बिलों का परीक्षण कर फैसला लिया जाएगा। उनकी वसूली अभी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल की सौगात मिली है। वैसे तो इसमें 16 विभाग काम करेंगे, लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता कोविड-19 का इलाज है, इसलिए हम इस महामारी का इलाज करेंगे। अस्पतालों द्वारा मनमाने खर्च वसूले जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कोरोना के इलाज के लिए कुछ प्राइवेट अस्पतालों से अनुबंध कर सरकारी खर्च पर इलाज उपलब्ध कराया है।

इंदौर में कुछ अस्पतालों को इलाज की अनुमति दी गई है ताकि समर्थ लोग अगर चाहें तो वहां भी इलाज करा सकते हैं। मुझे कुछ अस्पतालों की शिकायतें मिली हैं। मैने अफसरों से कहा है कि अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर रेट तय करें और उसका सख्ती से पालन कराएं। यदि अस्पतालों द्वारा मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है तो उन पर कारवाई करें। अवैध बस्तियों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला लिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था बदल दी है।

व्यापारियों व बस ऑपरेटरों ने भी बताई समस्याएं

रेसीडेंसी कोठी पर मुख्यमंत्री से विभिन्ना संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने भी मुलाकात की। शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों व सियागंज के व्यापारियों ने भी अपनी समस्या बताई। इनके अलावा निजी बस ऑपरेटरों के पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री से मिले।

Leave a Reply