भाजपा सरकार इस अनोखे तरीके से करेगी गांधी का सम्मान

असम की भाजपा राज्य सरकार गांधी का सम्मान देने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. उसने गांधीजी की पसंदीदा खादी को सभी सरकारी कर्मचारियों को हर साल मुफ्त में देने का फैसला किया है. यही नहीं राज्य सरकार स्कूलों में खादी की ड्रेस को अनिवार्य कर सकती है.

असम सरकार के वित्त मंत्री ने इसका ऐलान किया. उनका कहना है कि खादी बोर्ड इस योजना को लागू करने में सहयोग देगा. हर कर्मचारी को हर साल खादी के दो जोड़े कपड़े दिए जाएंगे. वित्त मंत्री का कहना है कि हम खादी की यूनिफार्म को स्कूलों में अनिवार्य करने के बारे में सोच रहे हैं.

चार लाख कर्मचारियों को फायदा 

राज्य सरकार ये काम अगले साल अप्रैल में रंगाली बिहू से पहले पूरा कर लेगी. सभी पुरुष कर्मचारियों को खादी की दो शर्ट दी जाएंगी तो महिला कर्मियों को दो सलवार या दो साड़ी. इसके तहत सभी को कूपन दिए जाएंगे. इसके लिए खादी बोर्ड के स्टोर से इन्हें लिया जा सकेगा. ये सुविधा कर्मचारियों को हर साल मिलेगी. असम में राज्य सरकार के चार लाख कर्मचारी हैं. इस योजना को लागू करने में राज्य सरकार 12 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

क्या होगा ये अनिवार्य 

इसे पहनने को लेकर थोड़ा संशय है. क्योंकि ये कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के लिए इसे कम से कम एक महीने पहनकर काम पर आना अनिवार्य कर दिया जाएगा. हालांकि वित्त मंत्री ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि राज्य सरकार चाहती है कि कर्मचारी विशेष अवसरों पर इसे जरूर पहनें.

हो चुका है ये प्रयोग 

असम सरकार इस साल ऐसा ही एक प्रयोग भी कर चुकी है जबकि सभी सरकारी कर्मचारियों से मई माह के पहले और तीसरे शनिवार को असम की पारंपरिक पोशाक पहनकर आफिस अाने को कहा गया था. कुछ कर्मचारी लगातार ऐसा करते भी रहे.

सेना की पोशाक भी होगी खादी की 

खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का ये भी कहना है कि केंद्र सरकार देशभर के स्कूलों में हफ्ते में एक दिन खादी की यूनिफार्म को लागू कर सकती है. सेना में भी जल्दी ही खादी की पोशाक लागू की जा सकती है. कुछ समय पहले रक्षा मंत्रालय ने खादी ग्रामोद्योग आयोग को इस संबंध में कुछ नमूने भी भेजे थे. खादी आयोग ने केंद्र से इस बारे में अनुरोध किया था.

Leave a Reply