चक्रवात पीड़ितों की मदद के लिए कन्सर्ट में हिस्सा लेंगे पांच पूर्व राष्ट्रपति

टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी में इस महीने के आखिर में चक्रवात पीड़ितों की सहायता के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अमेरिका के पांच पूर्व राष्ट्रपति शामिल होंगे.

जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी फाउंडेशन ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया कि 21 अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए 'बिकी सभी टिकटों की राशि और अन्य मुनाफा' टेक्सास, फ्लोरिडा और कैरेबिया में चक्रवात के बाद चल रहे राहत कार्यों के लिए दिया जाएगा.

चक्रवात हार्वे और इरमा ने अमेरिकी राज्यों को बुरी तरह प्रभावित किया है. चक्रवात मारिया ने प्यूर्तो रिको में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप कर दी और दूसरे महाद्वीपों में भी तबाही मचाई.

बयान में कहा गया कि बुश के साथ उनके बेटे और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जिम्मी कार्टर 'डीप फ्रॉम द हार्ट: द वन अमेरिका अपील' कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपतियों द्वारा शुरू किए गए प्रयास के तहत हो रहा है.

Leave a Reply