भारत-पाक मैच को लेकर सटाेरियों ने बिछाई बिसात, होटलों पर खास नजर, पुलिस ने उठाया ब़ड़ा कदम

इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट व‌र्ल्डकप के दौरान 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच हाेने वाले मैच काे लेकर बुकियों एवं सटाेरियों ने बिसात बिछा ली हैं। इसको लेकर ट्राईसिटी में पुलिस की ओर से अलर्ट जारी कर होटल मालिकों को पूरा रिकॉर्ड मेंटेन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो ट्राईसिटी के सटोरियों का सीधा तार दिल्ली और मुंबई के सटोरियों से जुड़ा हुआ हैं। इसी को लेकर ट्राईसिटी के बुकी व सटोरिये भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।

साइबर सेल की टीम एक्टिव

तीनों जगह की पुलिस ने जहां साइबर सेल को एक्टिव कर दिया है। इन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने अपने इलाकों में अलर्ट कर पुराने सटोरियों के रिकॉर्ड और उनकी वर्तमान मौजूदगी पता कर रिकॉर्ड निकालने का भी आदेश दे दिया हैं।

 

बैटिंग वेबसाइट्स हुई एक्टिव

 

इस मैच के क्रेज को लेकर जहां ढेरों बै¨टग प्रोमोट वेबसाइट्स एक्टिव हो गई हैं, वहीं ये वेबसाइट्स लोगों को आकर्षित करने के लिए इस मैच पर केसे बैट लगाई जाए। ऑनलाइन बैटिंग के लिए क्या किया जाए और बैट लगाने का उचित समय क्या रहे।

मैच में भारत, खिलाड़ियों में रोहित पर बड़ा दांव

 

सूत्रों के अनुसार व‌र्ल्डकप में भारत-पाक मैच के दौरान सट्टा बाजार में जीत के लिए भारतीय टीम का पलड़ा भारी हैं। मैच में भारत की जीत का 23 प्रतिशत और पाकिस्तान की जीत पर 40 प्रतिशत पैसा ज्यादा मिलना बताया जा रहा हैं। इसके बावजूद ट्राईसिटी से 78 प्रतिशत पैसा भारतीय टीम की जीत पर लगाया गया हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के शतक के साथ दोनों टीमों के बाउंड्री पर भी पैसा लगा हुआ है।

सटोरियां व बुकियों की हरकतों पर पूरी नजर

 

चंडीगढ़ साइबर सेल की डीएसपी रश्मि यादव ने बताया कि पुलिस टीम को अलर्ट किया गया है। इससे पहले भी सटोरियां व बुकियों की हरकतों पर पूरी नजर रख गिरफ्तारी की गई है। साइबर सेल के एक्सप‌र्ट्स अपना काम करेंगे। जनता से भी अपील है कि ऐसी सूचना मिले तो पुलिस कंट्रोल रूम में सीधे सूचना दें।

पुलिस-साइबर टीम को निर्देश जारी कर दिया गया है। होटल्स मालिकों को भी पूरी वेरिफिकेशन करने और संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया गया हैं। -एचएस भुल्लर, एसएसपी, मोहाली

Leave a Reply