मध्य प्रदेश में कोविद-19 के पॉंच नये मामले : इन्दौर में चार और उज्जैन के एक मरीज में मिला कोरोना संक्रमण

इन्दौर । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (कोविद-19) के 5 नये मामले सामने आए है, इनमें चार इन्दौर और एक उज्जैन के मरीज में इसकी पुष्ट‍ि हुई है। इसके साथ ही इन्दौर में संक्रमितों की कुल संख्या 20 और उज्जैन में 4 तक पहुंच गई है। शन‍िवार को किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। 
मध्यप्रदेश की आर्थ‍िक राजधानी इन्दौर राज्य के बाकी शहरों के मुकाबले सबसे अधिक कोरोना वायरस की चपेट में है। मध्यप्रदेश के कुल 39 कोविड-19 के संक्रमितों में से आधे से अध‍िक इसी शहर के हैं। इन्दौर के बाद जबलपुर संक्रमितों के मामले में दूसरे व उज्जैन तीसरे नंबर पर है। जबलपुर अब तक कुल 8 कोविड-19 के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि उज्जैन में 4 मामलों की पुष्ट‍ि हो चुकी है। इसके बाद राज्य की राजधानी भोपाल है, जहां तीन कोविड-19 के संक्रमित पाए गए हैं। श‍िवपुरी में 2, ग्वालियर में 1 व एक अन्य स्थान पर संक्रमित मरीज मिला है। राज्य के अधिकरियों के मुताबकि इन्दौर और उज्जैन में इस संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। 37 लोगों का इलाज जारी है। लगातार कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण इन्दौर मध्यप्रदेश का हॉटस्पॉट बन गया है। केवल चार दिनों में इन्दौर में कोविड -19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या 20 हो गई है। एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज द्वारा कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शन‍िवार की जॉंच में 48 मरीजों के सैंपल में कोविद-19 की पुष्टि नहीं हुई, जबकि पॉंच मरीजों में कोविद-19 का संक्रमण पाया गया। इन्दौर में कोरोना संक्रमित 20 मरीजों का उपचार जारी है। 
:: नए मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं :: 
इन्दौर में पाए गए पॉंच नए संक्रमितों में 21 से 48 वर्ष के बीच के चार पुरूष और एक 17 वर्षीय महिला रोगी शामिल है। इनमें तीन प्रकरण इन्दौर के दौलतगंज क्षेत्र में रानीपुरा व हाथीपाला का है तथा एक प्रकरण मूसाखेड़ी क्षेत्र 19, चन्द्रपुरी कॉलोनी का है। महिला उज्जैन के जनसापुर की बताई गई है। इन सभी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इन्दौर के एमजीएम कॉलेज की लैब रिपोर्ट में अब तक कुल 21 मामलों में जॉंच रिपार्ट पॉजिटिव्ह आई थी, लेकिन बीते तीन दिनों में उज्जैन के दो रोगियों की मौत हो गयी है। 
:: शन‍िवार को 98 नए सैंपल जॉंच के लिए प्राप्त हुए :: 
शन‍िवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैंब में कुल 98 सैंपल जॉंच के लिए प्राप्त हुए है, इनमें इन्दौर के 79 सैंपल शामिल है, जबकि उज्जैन से 6, बड़वानी से 4, शाजापुर/शुजालपुर से 5 व खरगोन जिले से 4 सैंपल जॉंच के लिए प्राप्त हुए है। इनकी जॉंच का इंतजार किया जा रहा है। 
:: इन्दौर के इन अस्पतालों से आए सैंपल :: 
केवल इन्दौर की बात करें तो यहां के एम.वाय. अस्पताल व एमआरटीबी हॉस्पिटल से 30 सैंपल, सीएमएचओ, इन्दौर से 34 सैंपल, बॉम्बे हॉस्प‍िटल से 7 सैंपल, अर‍िहंत अस्पताल से 5, सुयश, सीएचएल व अरबिंदो अस्पताल से 1-1 सैंपल जॉंच के लिए भेजा गया है।
:: पॉलिट‍िव मरीजों के फैमिली कॉन्ट्रेक्ट्स के 34 सैंपल :: 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अध‍िकारी, इन्दौर द्वारा शन‍िवार को पॉजिटिव मरीजों के फैमिली कॉन्टेक्ट्स के कुल 34 सैम्पल लिए गए है। इनमें असरावत के होस्टल में 3 पॉजिटिव मरीजों के क्वारेंटाइन किये फैम‍िली कॉन्टेक्ट्स के 28 सैम्पल लिए गए है। स्नेह नगर के पॉजिटिव मरीजों के क्वारेंटाइन किये फैम‍िली कॉन्टेक्ट्स के 8 सैम्पल लिए गए है।  
 :: ओपीडी में 212 मरीजों का हुआ परीक्षण, 10 संद‍िग्ध लगे :: 
एम.वाय. अस्पताल व एम.आर.टी.बी. हॉस्पटल की ओपीड़ी में सायं 4 बजे तक परीक्षण किया गया, इस दौरान सर्दी, खासी के लक्षणों के साथ पहुंचे 212 मरीज पहुंचे। इस दौरान इन अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के 10 संदिग्ध केस भी जॉंचे गये, इन सभी को एम.टी.एच. हॉस्प‍िटल में आइसोलेशन में भेजा गया है। 
:: कोविड हॉस्प‍िटल के रूप में चार हॉस्प‍िटल च‍िन्हित :: 
इन्दौर के गोकुलदास अस्पताल, न्यू विशेष अस्पताल, एमआरटीबी अस्पताल और एम.वाय. अस्पताल को कोविद हॉस्प‍िटल के रूप में च‍िन्हित किया गया है। एमआरटीबी अस्पताल में 26 आईसीयू बेड एवं 24 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है। 

Leave a Reply