COVID-19: रायपुर में हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग में क्वांरटाइन किए जाएंगे कोरोना के संदिग्ध मरीज

 रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संदिग्धों को क्वांरटाइन करने के लिए सरकार हाउसिंग बोर्ड की खाली बिल्डिंग का उपयोग करेगी. नया रायपुर में बनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जरूरी सभी तैयारी कर ली गई है. बिल्डिंग को सेनेटाइज कर दिया गया है. अस्पताल व अन्य पहले से चयनित स्थानों पर संदिग्धों की संख्या बढ़ने के बाद यहां संदिग्धों को क्वांरनटाइन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने न्यूज 18 को बताया कि 'नया रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक बिल्डिंग को फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां आवश्यक सारे संसाधन उपलब्ध हैं. फिलहाल यहां 96 सिंगल रूम हैं. इन कमरों के बाद भी अगर जरूरत पड़ेगी तो दूसरी बिल्डिंग भी वहां है, उसे अधिग्रहित कर उसका उपयोग भी किया जाएगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है.'
 राज्य में 7 पॉजिटिव केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीज मिले हैं. ताजा मामला रायपुर में बीते शनिवार को सामने आया. रायपुर के देवेन्द्र नगर के एक 21 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये युवक 4 दिन पहले यूके से लौटा था. इससे पहले रायपुर में ही 3 और पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर में कोरोना संक्रमण के 1—1 पॉजिटिव केस मिले हैं. रायपुर व दुर्ग के मरीजों का इलाज रायपुर एम्स व बिलासपुर व राजनांदगांव के मरीजों का इलाज स्थानीय जिला अस्पतालों में किया जा रहा है.

Leave a Reply