महाशिवरात्रिः देवघर में उमड़ा सैलाब, कई किमी की लाइन लगी

फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण प्रशासनिक भवन में गुरुवार को पंचशूलों की सामूहिक पूजा की गयी। शुक्रवार को महशिवरात्रि मनाई जाएगी। गुरुवार की देर रात से ही बाबा नगरी रोशनी से जगमगा गई और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रात में मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से बीएड कॉलेज तक चार किमी की लाइन लगी थी।

महाशिवरात्रि को लेकर फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि से भगवान गणेश मंदिर से पंचशूल खोलने की शुरुआत की जाती है। एकादशी तिथि पर बाबा वैद्यनाथ व माता पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूलों को उतारने का क्रम संपन्न होता है।

सभी बाइस मंदिरों के शिखरों से उतरे पंचशूलों की साफ-सफाई कराए जाने के बाद विधिवत द्वादशी तिथि को पंचशूल पूजा होती है। उसके साथ ही बाबा मंदिर प्रांगण के सभी बाइस मंदिरों के शिखरों से पंचशूल पुनस्र्थापित भी करा दिए जाते हैं।

बाबा व पार्वती मंदिर के शिखर पर सबसे पहले पुनर्स्थापन के बाद परंपरानुसार गठबंधन कराया जाता है। पंचशूल पूजा को लेकर प्रशासनिक भवन में भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी।

Leave a Reply