मानहानि केस निपटाने की अदालत ने नितिन गडकरी और दिग्विजय सिंह को दी इजाजत

मानहानि केस में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से केस वापसी के लिए दायर संयुक्त आवेदन को दिल्ली की एक अदालत ने अपनी मंजूरी दे दी। दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस नितिग गडकरी की तरफ से किया गया था।


दिग्विजय सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धा मंत्रालय संभालनेवाले नितिन गडकरी की तरफ से संयुक्त आवेदन एडिशन चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के पास लगाकर गडकरी की निजी शिकायत से कानूनी मुक्ति मांगी गई।

 

दोनों राजनेताओं की तरफ से लगाई गई संयुक्त याचिका में कहा गया- पिछले दिनों रिस्पोंडेंट (दिग्विजय सिंह) और शिकायतकर्ता (नितिन गडकरी) आपस में मिले और निजी चर्चा की। वे इस बात पर सहमत हुए कि राजनीतिक प्रचार के दौरान कभी कभी ऐसी बयानबाजी हो जाती है जिसे हमेशा साबित नहीं किया जा सकता है। इसलिए, जनता के हितों को देखते हुए दोनों इस बात पर सहमत हुए कि इस कानूनी विवाद को खत्म किया जाए।

Leave a Reply