भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच हॉटलाइन पर हुई बात, सीमा पर सीजफायर करेंगे लागू

नई दिल्ली, पिछले काफी समय से बॉर्डर पर चल रही गोलीबारी के बीच मंगलवार की शाम भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीत हुई. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सीज़फायर समझौते को जारी रखने और बॉर्डर पर शांति रखने की अपील गई. इस बैठक के लिए पाकिस्तान के डीजीएमओ की तरफ से अपील की गई थी. दोनों देशों के अधिकारियों ने हॉटलाइन पर बातचीत की. 


आपको बता दें कि हालिया दिनों में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर गोलीबारी की है. जिसमें कई नागरिकों की मौत हुई. पाकिस्तान की गोलीबारी के कारण बॉर्डर क्षेत्र के पास रह रहे करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है.


मंगलवार को दोनों देशों के बीच हुई बातचीत में इस बात पर सहमति बनी है कि अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत पैदा होती है तो अधिकारी हॉटलाइन पर बात करेंगे. इसके अलावा बॉर्डर फ्लैग मीटिंग की संख्या भी बढ़ाने पर फैसला किया गया है.


गौरतलब है कि 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर समझौता हुआ था, लेकिन इसके बावजूद  भी पाकिस्तान रोज़ाना ही सीज़फायर का उल्लंघन करता रहता है. पाकिस्तान ने मई के महीने में जम्मू, कठुआ, सांबा, नौशेरा जिलों में लगातार गोलीबारी की है. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मोर्टार, शेल दागे गए थे.


गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय गांवों और सीमा चौकियों पर बुधवार मोर्टार से गोले दागने और गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी.


Leave a Reply